Attempt to Rob Businessman in Koderma: कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया थाना (Jhumritilaiya police station) अंतर्गत गुमो स्थित सीमेंट-छड़ का व्यापारी संतोष साव से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है।
व्यापारी जब तगादा कर दुकान पहुंचा तभी गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उसपर हथियार तान दिया था जिसके बाद पड़ोस में खड़े युवकों ने अपराधियो पर हमला बोल दिया था व एक अपराधी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया था।
वहीं अन्य मौके से फरार हो गए। कोडरमा SP अनुदीप सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन कर घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत SP अनुदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि तिलैया थाना अंतर्गत गुमो चौक के पास अपराधियों के द्वारा लूट का प्रयास किया जा रहा था जहां से एक अपराधी अमित सिह उर्फ गोड्डा को हथियार एवं गोली के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
उसके पास से हथियार एवं गोली को जब्त किया गया। इस संदर्भ में संतोष कुमार साव के द्वारा तिलैया थाना में लिखित आवेदन दिया गया जिस पर तिलैया थाना ने अभियुक्त अमित कुमार के विरुद्ध काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त अमित सिह उर्फ गोड्डा के पास से हथियार एवं गोली के अलावे मोबाईल एवं उसके निशानदेही पर काण्ड में प्रयुक्त इंडिगो कार (Tata company का) तथा पकड़ाये अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ गोलु के निशानदेही पर लाल काला रंग का पैसन प्रो मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। अमित सिह उर्फ गोड्डा एवं राजकुमार सिंह उर्फ गोलु के अपराध स्विकारोक्ति ब्यान के आधार पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं गोली को उपलब्ध कराने वाले अपराधी समीर श्रीवास्तव एवं निखिल सिह को भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं इस मामले में Police ने 1 एक देशी कट्टा, 315 बोर का 03 जिन्दा कारतुस, टाटा इंडिगो कार, पैशन प्रो मोटरसाईकिल, मोबाईल-05, हेलमेट-01 को जब्त किया है। इन अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में विनय कुमार, पुनि सह थाना प्रभारी तिलैया थाना, निताय चन्द्र साह, पुअनि तिलैया थाना, प्रमोद कुमार सिंह, सअनि तिलैया थाना व तकनीकी शाखा के कर्मी एवं पैंथर जवान की भूमिका रही।