Auto and E-Rikshaw Drivers on Strike : रांची ट्रैफिक पुलिस (Ranchi Traffic Police) और RTA सचिव ने राजधानी को चार जोन में बांट कर ऑटो के लिए 17 और E-रिक्शा के लिए 113 रूट का निर्धारण किया है।
ऑटो और E-रिक्शा चालकों (Auto Drivers) ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और 27 अगस्त से बेमियादी हड़ताल (Indefinite Strike) की घोषणा कर दी है।
हालांकि, आपातकाल में बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचानेवाले ऑटो व ई-रिक्शा इस हड़ताल से छूट रहेगी। वहीं, मालवाहक ऑटो भी इस हड़ताल से प्रभावित नहीं होंगे।
इधर, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को रातू रोड न्यू मार्केट स्थित ऑटो स्टैंड से जुलूस निकाल।
जुलूस का नेतृत्व प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक उत्तम यादव ने किया।
जुलूस किशोरी यादव चौक और जाकिर हुसैन पार्क होते हुए कचहरी चौक पहुंचा, जहां यह सभा में तब्दील हो गया।
यहां विरोध स्वरूप RTA सचिव और ट्रैफिक SP का पुतला भी जलाया गया।
तीनों यूनियनों के अध्यक्षों ने कहा कि कई बार अधिकारियों से वार्ता करने की कोशिश हुई, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो हड़ताल के सिवाय कोई रास्ता नहीं था।
मंगलवार सुबह 5:00 बजे से ही ऑटो का परिचालन शहर में बंद कर दिया जायेगा। जब तक मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।