Assault with Advocate : राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी निवासी और रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता (Advocate) गौरेश चंद्र झा से सोमवार को मारपीट (Assault) की गई।
उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ मंगलवार को अरगोड़ा थाने में प्राथमिक दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इस घटना से रांची सिविल कोर्ट (Civil Court Ranchi) के वकीलों में भी आक्रोश है।
झा का मोहल्ले के पड़ोसी से दीवार तोड़ने को लेकर हुए विवाद हो गया। झा के दीवार तोड़ने का विरोध करने पर उनके पड़ोसी ने उनके साथ मारपीट की।
मारपीट में झा गंभीर रूप से घायल हो गये। गौरेश चंद्र झा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है।
इस बाबत इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर की जा रही है।
दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। दीवार तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट हुई है।