Babulal Marandi was called to Delhi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के BJP में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा के बाद अब सूचना है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को रांची से दिल्ली बुलाया गया है।
साथ ही ये खबर भी मिल रही है कि अर्जुन मुंडा भी दिल्ली में पहले से पहुंचे हुए हैं। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री दीपक प्रकाश भी मौजूद हैं।
चंपाई सोरेन बेटे के साथ 30 अगस्त को ज्वाइन करेंगे BJP
अमित शाह से मुलाकात के बाद दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए चंपाई ने कहा है कि मैं 30 तारीख को बीजेपी ज्वाइन करूंगा। JMM में सिर्फ गुरुजी शिबू सोरेन मुझसे सीनियर हैं।
उसके बाद मैं हूं। इसी वजह से कौन क्या कहता है इस पर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं। कल मैं वापस लौट आऊंगा। 30 तारीख को मैं और मेरा बेटा BJP ज्वाइन करेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से प्रभावित हूं।