Three Involved in the Purchase and Sale of Intoxicants Arrested: नशे के लिए प्रतिबंधित सिरप की खरीद बिक्री में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। खुदरा सिरप बेचने के आरोप में तरहसी के शाहिद अफरोज (27) , नागेन्द्र प्रसाद (28) एवं मेदिनीनगर के आबादगंज नामधारी कॉलोनी के गौतम कुमार (27) को गिरफ्तार किया गया है।
कुल 61 डब्बा (100 ML) सिरप बरामद किया गया है। तरहसी मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंधित सिरप की बिक्री धड़ल्ले से की जाती है। युवा इस सिरप से नशा करते हैं। पहले भी इस तरह की सिरप बरामद की जा चुकी है।
तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठन कर कार्रवाई की गयी। खरीददार बनकर प्रतिबंधित सिरप (Codeine Phosphate) की डिमांड की गयी। बेचने के तरीके के अनुसार एक दो बोतल खरीदी गयी।
इसी क्रम में शाहिद अफरोज को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर छापामारी की गयी। नागेन्द्र प्रसाद के तरहसी स्थित Hotel से एवं शाहीद अफरोज के घर से 61 पीस प्रतिबंधित सिरप बरामद की गयी।
अनुसंधान के क्रम में एवं आरोपियों के मोबाइल खंगालने पर इन्हें मुहैया कराने वाले थोक बिक्रेता गौतम कुमार की पहचान हुई। बाद में उसे मेदिनीनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि पिछले एक महीने से प्रतिबंधित सिरप की बिक्री की जा रही थी।
एक बोतल सिरप खरीदने में 130 रूपए लगते थे और उसे एरिया और ग्राहक के अनुसार रेट लगाकर दोगुना, तीनगुना दर पर बेचा जाता था। एक पेटी में 100 पीस बोतल सिरप मिलता था और इसकी कीमत 13 हजार रूपए निर्धारित की गयी थी। उन्हाेंने बताया कि गौतम यह सिरप किससे खरीदता था, उसके बारे में छानबीन की जा रही है।