High Court Angry over Using word Retired for Retired Judges: इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस रहने वालों के लिए रिटायर्ड शब्द का प्रयोग करने पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने कहा रिटायर्ड शब्द का प्रयोग करना Protocol का उल्लंघन है।
कोर्ट ने कहा है कि High Court के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश के नाम के आगे रिटायर्ड शब्द का प्रयोग ना हो। क्योंकि High Court के जज के सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनके नाम के आगे मिस्टर जस्टिस शब्द का प्रयोग किया जाता है।
कोर्ट ने कहा कि Retired शब्द का प्रयोग करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। सेवा संबंधी मामले में लवकुश तिवारी की याचिका पर सुनवाई कर न्यायमूर्ति JJ मुनीर ने कहा कि रिटायर्ड शब्द प्रत्यय के रूप में प्रयोग होना चाहिए। यह एक भ्रम है जिस पर सरकार को विचार करना चाहिए।
मामले में अपर मुख्य सचिव गृह ने एक हाईकोर्ट के सेवानिवृत्ति जज के नाम का उल्लेख दोषपूर्ण तरीके से किया गया। इस पर टिप्पणी करते हुए Court ने कहा कि यह बेहद पीड़ादायक है कि एक जज के नाम के प्रयोग में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया।