Auto Strike in Ranchi : राजधानी Ranchi में ऑटो व ई-रिक्शा चालक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल (Auto Strike) पर हैं।
इस वजह से कल मंगलवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं ऑटो व ई-रिक्शा नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हुई।
बताते चलें कल प्रदेश CNG ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक उत्तम यादव की बैठक कमिश्नर अंजनी कुमार मिश्रा के साथ हुई।
लेकिन इस बैठक में बात नहीं बन पाई। इस कारण यह कह पाना मुश्किल है कि ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का यह हड़ताल कब तक चलेगा।
बैठक में नहीं मिला लिखित आश्वासन
बैठक शाम 4 बजे से शाम 6:30 बजे तक ढाई घंटे तक चली। लेकिन, वार्ता विफल रही। यूनियन के अध्यक्षों ने कहा कि उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिल रहा था। इसलिए हमलोगों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है।
बैठक में आरटीए सचिव संजीव कुमार व ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली भी शामिल हुए। दरअसल ऑटो व ई-रिक्शा चालक रूट निर्धारण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं।