Uncle and Nephew First Stole Khassi then Uncle Committed Suicide : पलामू जिले के नावाजयपुर थानांतर्गत बूढ़ी गांव से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल यहां 20 अगस्त को विनोद परहिया और उसका भतीजा दौलत परहिया ने मिलकर पहले जंगल से एक खस्सी चोरी की फिर दोनों ने मिलकर खस्सी का मांस खाया और जमकर शराब पी। लेकिन शराब के नशे में दोनों ने खस्सी चुराने की बात कह दी।
दोनों की बात को बगल से गुजर रही एक महिला ने सुन लिया था, जिसके बाद चोरी (Theft) की घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई थी। तीन दिन बाद गांव में पंचायत बैठी और 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।
हालांकि इस पंचायत में चाचा विनोद परहिया नहीं गया था, विनोद परहिया की जगह उसकी पत्नी ने पंचायत में भाग लिया था। सोमवार की रात विनोद परहिया को उसकी पत्नी ने पंचायत में हुए फैसले के बारे में जानकारी दी। पंचायत में फैसले को लेकर पति और पत्नी के बीच में हल्की बहस भी हुई थी। जिसके बाद रात में ही विनोद पहरिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।