Court issued Summons to Saryu Rai: विधायक सरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाना (Doranda Police station) में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट में दर्ज मामले में रांची पुलिस ने MP-MLA कोर्ट में अंतिम आरोप पत्र 22 अगस्त को दाखिल किया था।
इसपर संज्ञान लेते हुए Court ने सरयू राय को 13 सितंबर को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है। राय पर 2022 में स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने FIR दर्ज कराई थी। आरोप था कि उन्होंने विभागीय संचिका के गोपनीय पन्नों की चोरी कर प्रेस कांफ्रेंस किया।
Police ने अनुसंधान में इसे सत्य पाया। Police की ओर से दाखिल अंतिम आरोप पत्र में राय को आरोपी बनाया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2022 में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें कोरोना प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय गोपनीय संचिका के अंश के गोपनीय दस्तावेज को चोरी कर सार्वजनिक करने के मामले में राय को आरोपी बनाया गया था।