Chain snatched from woman’s neck in Ramgarh : रुद्रा कॉलोनी निवासी (Rudra Colony resident) आरती देवी रांची रोड पर बुधवार को सुबह करीब 6.45 बजे दूध लाने के लिए खटाल जा रही थी।
इसी बीच Bike सवार दो अपराधियों ने महिला के गले में झपटा मार कर सोने की चेन छीनकर भाग निकले। भुक्तभोगी महिला ने रामगढ़ थाना (Ramgarh Police station) में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है।