RBI will launch ULI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का पूरी दुनिया में डंका बच रहा है, तो वहीं अब लोन सेक्टर में क्रांति लाने RBI देश में Unified Lending इंटरफेस यानी ULI लाने का प्लान तैयार कर रहा है। इसके आने के बाद कर्ज लेना आसान हो जाएगा।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी शेयर की और बताया कि ये इससे किसे और कैसे फायदा होगा? RBI ने लोन सेक्टर में काम को आसान और सहज बनाने के उद्देश्य से बीते साल ULI की पायलट परियोजना की शुरुआत की थी और अब इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा ।
इस Integrated Loan प्लेटफॉर्म को खासतौर पर छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए आसानी से और कम समय में कर्ज मुहैया कराने के लिए तैयार किया जा रहा है. जिस तरह से UPI के आने के बाद पेमेंट सिस्टम में क्रांति देखने को मिली और उसके तौर तरीकों में बड़ा बदलाव आया, ठीक ऐसी ही उम्मीद लोन सेक्टर में बदलाव के लिए जताई जा रही है।
RBI के गवर्नर ने कहा कि Banking Services के डिजिटलाइजेशन के सफर को जारी रखते हुए बीते साल इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल शुरू किया था, जो बिना किसी बाधा के लोन प्रोसेस को आसान बनाता है।
इसके लॉन्च होने पर खासतौर पर किसानों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों को फटाफट लोन मिल सकेगा। उन्होंने इस Platform की खासियतों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें अलग-अलग राज्यों के लैंड रिकॉर्ड समेत अन्य डाटा मौजूद होगा, जिसके आधार पर छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कर्ज लेने वालों के लिए लोन अप्रूवल में लगने वाला समय घट जाएगा।
उन्होंने बताया कि ULI को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये अलग-अलग सोर्सेज से जानकारी जुटाता है, जिसके चलते लोन के लिए अप्लाई करने वालों को बहुत ज्यादा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होती और उन्हें आसानी से कर्ज मिल सकता है। ULI प्लेटफॉर्म लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहक के आधार, ई-केवायसी के साथ ही भूमि रिकॉर्ड, पैन और अकाउंट से संबंधित जरूरी जानकारियों को अलग-अलग सोर्सेज से कम समय में जुटाएगा।
आज फटाफट लोन यानी इंस्टेंट लोन लेने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। छोटे Personal Loan बांटने के लिए सैकड़ों ऐप बाजार में चल रहे हैं, जो मिनटों में जरूरतमंदों को इंस्टेंट लोन मुहैया करते हैं और लोग इसके कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। इन इस्टेंट लोन बांटने वालों ऐप्स पर लगाम लगाने में भी RBI का ULI मददगार साबित हो सकता है और जल्द लोन दिला सकता है।