Indefinite Strike of 160 Panchayat Secretaries of Palamu Begins : पलामू जिले के 160 पंचायत सचिव गुरुवार से दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
पलामू जिला पंचायत सचिव संघ के तत्वावधान में कर्मियों ने कचहरी परिसर (Court Premises) स्थित जिला पेंशनर समाज मैदान में धरना प्रदर्शन किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता वशिष्ठ तिवारी व संचालन पीयूष तिवारी ने किया।
वक्ताओं ने राज्य सरकार की वादाखिलाफी व कर्मचारी विरोधी रवैए की निंदा करते हुए कहा कि इस बार हम चट्टानी एकता के साथ मैदान में डटे हुए हैं। मांगे पूरी होने तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।
संघ के संरक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने कहा कि पंचायत सचिव सरकार की विकासात्मक धारा को धरातल पर उतारने में रात-दिन मेहनत कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार पंचायत सचिवों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाते हुए उनकी वाजिब मांगों के प्रति उदासीनता बरत रही है।
अखिलेश्वर मेहता ने कहा कि पंचायत सचिवों की प्रोन्नति के लिए 2001 में नियमावली बनी हुई है, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। नियमावली लागू करने एवं Grade पे 2400 करने की मांग मुख्य रूप से शामिल है।
धरना को संघर्ष समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ तिवारी, सचिव सतीश दुबे, कोषाध्यक्ष पीयूष तिवारी व नंदलाल गुप्ता, विकास कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, राधेश्याम राम, अनुभा कुमारी, श्वेता सिंह आदि ने संबोधित किया।