Security forces killed 25 Terrorists in Pakistan: पाकिस्तान के कबायली जिले खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और उसके दो सहयोगी समूहों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर समेत 25 आतंकवादी (Terrorist) मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सुरक्षा बलों ने यह अभियान खिलाफ खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था। इस अभियान में चार सैनिकों की भी मौत हो गई है।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने TTP का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा कि ये अभियान ‘पुख्ता खुफिया जानकारी’ के बाद चलाया गया था इससे ‘फितना अल खवारिज’ और उसके सहयोगियों को बड़ा झटका लगा।
बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने अब तक 25 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जिनमें इसका सरगना अबुजार उर्फ सद्दाम शामिल है, जबकि 11 आतंकी घायल हुए हैं। इसमें कहा गया कि अभियान के दौरान चार सैनिकों की भी मौत हो गई।