Ganesh Chaturthi 2024: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाती है।
इस साल गणेश चतुर्थी की 6 सितंबर से शुरू होकर 7 सितंबर तक रहने वाली है। ऐसे में लोगों के बीच काफी उलझन हो रही है कि आखिर गणेश चतुर्थी की पूजा किस दिन होगी और वे किस दिन गणेश चतुर्थी की पूजा के लिए व्रत (Fasting) रखेंगे।
तो चलिए आपकी इस उलझन का हाल हम आपको बताते हैं कि आखिर किस दिन गणेश चतुर्थी के लिए व्रत रखा जाएगा।
किस दिन रखा जाएगा गणेश चतुर्थी का व्रत
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर, शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन 7 सितंबर, शनिवार दोपहर 2 बजकर 6 मिनट पर रहने वाली है।
उदया तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत 7 सितंबर के दिन ही रखा जाएगा।
इस दिन व्रत रखना शुभ होगा और इसी दिन से भगवान गणेश की पूजा-आराधना की जा सकेगी। इसके पश्चात 17 सितंबर, मंगलवार के दिन अनंत चतुर्दशी के साथ गणेशोत्सव का समापन होगा।
गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त
इस साल 7 सितंबर, शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी की पूजा (Ganesh Chaturthi Puja) की जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट के बीच है। माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में पूजा करने पर भगवान गणेश की विशेष कृपा भक्तों को मिलती है।
गणेश चतुर्थी पर इस साल कुछ शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। शुभ योग में पूजा करना भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है।
इस साल गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। ये तीनों ही योग बेहद शुभ होते हैं और फलदायी माने जाते हैं।