Champai Soren Join BJP : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) आज शुक्रवार को BJP में शामिल हो गए।
BJP में शामिल होने के बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी मेरी जासूसी करायी जायेगी।
आगे उन्होंने कहा कि पत्र के जरिये पहले ही मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुका हूं।
JMM में अपमान महसूस करने पर मैंने संन्यास लेने को सोचा था पर झारखंड की जनता का प्यार देखकर सक्रिय राजनीति में आने का फैसला किया।
मैं सोच चुका था कि मैं उस संगठन में नहीं रहूंगा जिसमें मेरा मान न हो और जहां संगठन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी हो। मैं साफ दिल का आदमी हूं।
अब मैं संन्यास की जगह सक्रिय राजनीति में रहकर जनता की सेवा करूंगा।