16 People Affected by Diarrhea in Pakur: लिट्टीपाड़ा के बड़ा कुड़िया गांव में डायरिया (Diarrhea ) से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे समेत 16 लोग डायरिया की चपेट में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 25 अगस्त को बीमार होने पर प्रधान बामना पहाड़िया की पत्नी आंद्री पहाड़िन को रिंची अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इलाज के बाद घर भेज दिया था। घर पहुंचते ही पुन तबीयत बिगड़ गई और उल्टी व दस्त होने से उसकी मौत हो गयी। इसी गांव के बेंजामीन पहाड़िया की भी मौत डायरिया से हो गई है। सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीटीम ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
यहां 16 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए, जिनका इलाज किया जा रहा है। इधर डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। दूषित पानी पीने की वजह से Diarrhea फैलने की आशंका है।
लोगों को तत्काल पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गई है। टीम में डॉ. आनंद के साथ Catius सिमोन मालतो, रंजित ठाकुर, पिंटू साहा, नर्स सुभाषिनी मुर्मू, प्रीति किस्कू व सूरज टुडू शामिल थे।