अनियंत्रित बस की चपेट में आई छात्रा और शिक्षिका, फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर

हजारीबाग के DPS स्कूल के समीप एक अनियंत्रित बस ने एक छात्रा और संत स्टीफन स्कूल (Saint Stephen's School) की शिक्षिका नेहा कुमारी को अपनी चपेट में ले लिया।

Digital Desk
1 Min Read

Student and Teacher hit by Uncontrolled Bus : हजारीबाग के DPS स्कूल के समीप एक अनियंत्रित बस ने एक छात्रा और संत स्टीफन स्कूल (Saint Stephen’s School) की शिक्षिका नेहा कुमारी को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना में दोनों घायल हो गईं। दोनों घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (Sheikh Bhikhari Medical College) और अस्पताल में चल रहा है।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, घटना के समय बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। स्थानीय निवासियों ने आग्रह किया है कि स्कूलों के निकट सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए और ड्राइवरों के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Share This Article