PM Modi will flag off three Vande Bharat trains on Saturday : PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार दोपहर 12:30 बजे तीन वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री के ‘Make in India’ और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ–लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल सहित तीन मार्गों पर Connectivity में सुधार करेगी।
मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन से यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 1 घंटे की बचत होगी। इसी तरह, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनें क्रमशः 2 घंटे और लगभग 1 घंटे 30 मिनट की बचत करते हुए यात्रा पूरी करेंगी।