Lobin Hembram will Join BJP : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने कल शुक्रवार को BJP का दामन थाम लिया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sharma) ने चंपाई सोरेन को BJP की सदस्यता दिलाई।
वहीं आज शनिवार को बोरियो (Borio) के पूर्व JMM विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembram) भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
BJP प्रदेश कार्यालय में इसके लिए मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। जहां लोबिन हेंब्रम भाजपा का दामन थामेंगे। इस दौरान BJP के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
बताते चलें एक माह पहले ही स्पीकर न्यायाधिकरण ने दल-बदल मामले में सुनवाई के बाद उनकी सदस्यता खत्म कर दी थी।
इससे पहले झामुमो ने पार्टी लाइन से हटकर राजमहल सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
अब एक बड़ा फैसला लेते हुए लोबिन भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।