Para Olympian news: भारत की बेटियों ने एक ही दिन में मेडल (Medal) की हैट्रिक लगा दिया। पहले शूटिंग की स्पर्धा (Shooting Competition) में अवनि लेखरा (Avani Lekhra) और मोना अग्रवाल (Mona Agrawal) ने पदक जीते।
वहीं, अब भारत को तीसरा पदक Athletics में मिल गया है। ये मेडल प्रीति पाल (Priti Pal) ने अपने नाम किया है। प्रीति पाल ने Athletics की स्पर्धा में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर T-35 स्पर्धा में 14.21 सेकंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया है।
पैरा खेलों में ट्रैक इवेंट की स्पर्धा में ये भारत का पहला पदक है। भारत ने अब तक कभी भी इस स्पर्धा में मेडल नहीं जीता था।
प्रीति पाल ने 14.21 सेकंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय देते हुए ये दौड़ पूरी की है। हालांकि वो चीन (China) की जिया झोउ और कियानकियान गुओ से पीछे रहीं।
इस इवेंट में Gold और silver Medal चीन के नाम रहा। जबकि 23 साल की प्रीति ने पहली बार पैरालंपिक में हिस्सा लेते हुए भारत के लिए Bronze Medal जीता।
प्रीति अभी पेरिस पैरालंपिक में 200 मीटर के इवेंट में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दूध बेचकर पिता ने पढ़ाया
पैरालंपिक (Paralympics) में इतिहास रचने वाली प्रीति पाल ने मेरठ में अभ्यास कर अपने खेल जीवन का आगाज किया। प्रीति के पिता अनिल कुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर के हाशिमपुर रामराज गांव के रहने वाले हैं और परिवार के साथ गंगानगर की शिवलोक कॉलोनी में रहते हैं।
डेयरी संचालक पिता ने दूध बेचकर अपनी बेटी को खेल की दुनिया में नाम रौशन किया।
अनिल ने 2018 में प्रीति को अभ्यास के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम भेजा। प्रीति ने गंगानगर स्थित FIT कॉलेज से BBA किया।
चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर की बेटी प्रीति पाल ने स्टेडियम में कोच गौरव त्यागी से प्रशिक्षण प्राप्त कर खेलों में अपना सफर शुरू किया।
2020 में टोक्यो पैरालंपिक में क्वालिफाई करने से वह चूक गईं, लेकिन इसके बाद राष्ट्रीय पैरा खेलों और खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ उन्होंने एशियन गेम्स और पैरा ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया।
चीन में 2023 में आयोजित एशियन गेम्स में वह मामूली अंतर से पदक से चूक गईं।
वह चौथे स्थान पर रहीं थी। अब पैरा ओलंपिक में उन्होंने इतिहास रचते हुए सौ मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। उन्होंने विश्व पैरा Athletics चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल किया था।
इससे पहले चीन, श्रीलंका, भूटान, इंडोनेशिया, हांगकांग और जापान में भी देश की ओर से प्रतिभाग किया।