Road Accident : चाईबासा (Chaibasa) जिले के महुलसाई में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन (Pickup Van) ने स्कूटी सवार दो लड़कियों को अपनी चपेट (Accident) में ले लिया।
जिससे स्कूटी सवार एक लड़की की घटना स्थल पर ही मौत (Death) हो गई वहीं एक की हालत गंभीर है।
घायल लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दोनों लड़किया खूटी (Khunti) गांव की रहने वाली थीं और चचेरी बहनें थी।
दोनों सुबह स्कूटी से कहीं जा रही थी इसी दौरान पिकअप वैन ने स्कूटी को धक्का मार दिया और करीब 400 मीटर तक घसीट दिया। जिससे एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।