Tanker Hits Parked Truck : जमशेदपुर जिले के घाटशिला थानांतर्गत अनुमंडल अस्पताल के समीप रविवार की दोपहर खड़े कोयला लदे ट्रक को पीछे से Reliance Petrol के टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में टैंकर का चलाक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल चालक की पहचान बिहार के नवादा निवासी अशोक यादव के रूप में हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से स्टेयरिंग में फंसे Tanker चालक अशोक यादव को किसी तरह से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल MGM अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।