Divorced from her Husband and now the Woman is Protesting Outside her Lover’s House : धनबाद जिले के महुदा थानांतर्गत कंडरा मिल्लत मोहल्ला में एक शादीशुदा महिला अपनी बच्ची के साथ अपने प्रेमी (Lover) के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है।
महिला ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी ने उससे निकाह करने का वादा किया था जिसके बाद महिला ने अपने पहले शौहर से तलाक ले लिया। और अब उसका प्रेमी उससे निकाह करने से इंकार कर रहा है। महिला का कहना है कि उसके प्रेमी ने पंचायती में उससे निकाह करने पर सहमति जताई थी। कथित प्रेमी का नाम मोहम्मद साहिल शेख बताया जा रहा है।
चोरी-छिपे विदेश जाने की फिराक में था प्रेमी
मिल्लत मोहल्ला के सदर कलीम शेख ने बताया कि सभी गणमान्य लोगों के बीच यह तय हुआ था कि शरीयत के मुताबिक तीन माह तेरह दिन बाद दोनों का निकाह करा दिया जाएगा।
इसी बीच महिला को सूचना मिली कि लड़के का बड़ा भाई विदेश में रहता है, अपने भाई के पास वह भी चोरी-छिपे विदेश भागने की फिराक में है। जिसके बाद महिला Lover के दरवाजे पर धरना पर बैठ गई।
इस संबंध में महुदा थाना (Mahuda police station) प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि धरना दे रही महिला थाने पहुंची थी, लेकिन उसने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। महिला थाने से वापस चली गई है।