Kapil Sibal targets Vice President over crime statistics against Women: राज्यसभा सांसद और वकील कपिल सिब्बल (Advocate Kapil Sibal) ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़ों को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट के द्वारा NCRB के आंकड़ों के द्वारा सिब्बल ने उपराष्ट्रपति से सवाल पूछा है।
उपराष्ट्रपति से पूछा सवाल
रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाओं के खिलाफ रेप/गैंगरेप के बाद हत्या के मामलों में यूपी सबसे आगे है। यूपी में सर्वाधिक 280 केस दर्ज हुए। वहीं, मध्य प्रदेश में 207, असम में 205 केस दर्ज हुए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 155 और कर्नाटक 79 केस रिपोर्ट हुए।
खास बात है कि महिलाओं के खिलाफ रेप के बाद हत्या (MurdeR) के मामले में शीर्ष राज्यों में पश्चिम बंगाल का नाम नहीं है। रिपोर्ट के आधार पर सिब्बल ने उपराष्ट्रपति से सवाल किया कि धनखड़ देखिए। पश्चिम बंगाल यहां क्यों नहीं है? कहां है दुर्गुण?