IAS Manish Ranjan honored with National Award for e-Governance : झारखंड कैडर के आईएएस मनीष रंजन को National Award for e-Governance Award से सम्मानित किया गया। मुंबई स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह Award दिया गया।
बताते चलें मनीष रंजन को यह अवॉर्ड झार जल योजना को झारखंड में बेहतर ढंग से लागू करने के लिए दिया गया है। पेयजल विभाग के सचिव पद पर काम करते हुए मनीष रंजन ने झारखंड में झार जल योजना को लागू कराया था। उनके इस काम के लिए भारत सरकार ने भी उनकी सराहना की थी।
भारत सरकार ने किया था झारखंड के कई इलाकों का दौरा
बताते चलें इस Award को देने से पहले भारत सरकार की टीम ने बिना किसी को सूचना दिए झारखंड के कई इलाकों का दौरा किया था। टीम में भारत सरकार के उप सचिव, अवर सचिव रैंक के अफसर थे।
टीम ने बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग और पलामू के कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर झारखंड में जल नल योजना की स्थिति का आकलन किया था। जिसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी थी। जमीन पर योजना की हकीकत को जानने के बाद ही मनीष रंजन को इस Award के लिए चुना गया।