Tributes paid to the photo of the Youths who Died in the Race for Constable Reinstatement : राजधानी रांची के मोराबादी मैदान स्थित बापू वाटिका (Bapu Vatika) में आज मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के ओर से उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में मृत युवकों के फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई।
इस दौरान BJP युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने कहा की सरकार जाते-जाते युवाओं की भी जान लेने का कार्य की है लेकिन अब इतनी संवेदनहीनता ठीक नहीं है।
सरकार उन्हें आर्थिक रूप से मदद पहुंचाये, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी दे सारे प्रोटोकॉल और नियमों को तोड़ते हुए यह सरकार अच्छा है लाख युवाओं को दौड़ाने का कार्य की है।
इस सभा में झारखंड BJP के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ,युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।