Aurangabad youth beaten to death in Palamu : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ के समीप औरंगाबाद (Aurangabad) के एक 23 वर्षीय युवक की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना का अंजाम देने वाले लोगों ने हत्या (Murder) को दुर्घटना का रूप देने की भी कोशिश की। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के कांडी गांव निवासी लूटन सिंह का पुत्र अंकित सिंह के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि इस घटना में शिशु कुमार, पप्पू तिवारी, निखिल कुमार, सोनम कुमार सहित कई अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित अपने छह दोस्तों के साथ सोमवार की शाम हरिहरगंज में पार्टी करने गया था।
NH 139 पर बेलौदर मोड़ के समीप बाइक एक स्कॉर्पियो से टकरा गयी। इसी बात को लेकर स्कॉर्पियो पर सवार लोगों ने अंकित व उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। तमाम दोस्त किसी तरह भाग निकले, लेकिन अंकित अकेला पड़ गया। उक्त लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की।
इसकी सूचना मिलने पर हरिहरगंज पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि Scorpio सवार लोगों ने साक्ष्य छिपाने के लिए बेलौदर मोड़ मेन रोड़ पर बाइक के साथ उसे फेंक दिया, ताकि दुर्घटना में मौत प्रतीत हो सकें। परिजनों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बेलौदर मोड़ के समीप बाइक व स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद घटना हुई है। अंकित कुमार नामक युवक के साथ मारपीट हुई, जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। दुर्घटनाग्रस्त बाइक के साथ-साथ स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उधर, औरंगाबाद नगर थाना की Police ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।