Hemant Soren will give gifts to women beneficiaries of 5 districts in Ranchi.: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बुधवार को रांची के नामकुम में 5 जिलों की महिला लाभुकों को सौगात देंगे।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि वितरण के लिए प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी हाे गई है। आला अधिकारियों ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल नामकुम खोजाटोली के Training Ground का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
इसी क्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा कार्यक्रम स्थल पहुंचे और कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में पांच जिलों के लाभुक शामिल होंगे। इनमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल ट्रेनिंग ग्राउंड, खोजाटोली नामकुम में तीन लाख वर्ग फीट में लाभुकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक निर्धारित है। प्रमंडल के पांचों जिले से आनेवाली लाभुकों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम स्थल में अलग-अलग जिले के लिए Enclosure बनाये गये हैं, जहां संबंधित जिले के अधिकारीगण, सेविका-सहायिका एवं सखी मंडल की दीदियों के निर्देश में लाभुक अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करेंगे।
हर इन्क्लोजर में लाभुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था होगी। भोजन, पार्किंग, मीडिया आदि के लिए व्यवस्था को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम स्थल पर तीन गेट बनाये गये हैं, जहां से लाभुक प्रवेश करेंगे. हर गेट पर Metal Detector से प्रवेश करने वालों की जांच की जायेगी। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सौ से ज्यादा दंडाधिकारी एवं दो हजार से ज्यादा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
रांची जिले के विभिन्न प्रखण्डों एवं अन्य जिलों से लाभुकों को लेकर आने वाली बसों के लिए रूट निर्धारित किया गया है। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने आगंतुकों से रिंग रोड होकर आने को कहा गया है ताकि शहर में किसी तरह का जाम नहीं लगे।