नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के खास रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश मीडिया सेल का चेयरमैन बनाया है।
साथ ही सतीश अजमानी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को पत्र जारी कर बताया है कि पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यों को धार देते हुए मीडिया सेल तथा कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्तियां की हैं।
इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मीडिया सेल का चेयरमैन बनाया गया है जबकि सतीश अजमानी को कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है।
कांग्रेस के इस फैसले को उप्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।