Cheated again in the name of cleaning jewelery in Ranchi: रांची के चुटिया थाना (Chutiya Police station) क्षेत्र के मुकचुंद टोली स्थित सूर्या कॉलोनी में बुधवार को एक घर में गहना साफ करने के नाम पर सोने के कंगन की ठगी कर ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार दो अपराधियों ने गहना सफाई के नाम पर अजय कुमार शर्मा की पत्नी के घर से सोने का कंगन लेकर फरार हो गये। घटना CCTV में कैद हो गई है। चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। CCTV फुटेज के आधार पर ठगी (Fraud) करने के आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।