Bodies of Two Real sisters Recovered from a Well . : धनबाद जिले के पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना (Maniadih Police station) क्षेत्र में कुएं से दो सगी बहनों का शव बरामद किया गया।
मृतकों में 20 वर्षीय बड़ी बहन शादीशुदा थी वहीं 18 वर्षीय छोटी बहन कुंवारी थी। मामले में परिजनों के मुताबिक दोनों बहनें रविवार से ही घर से गायब थीं। लेकिन परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज करायी गई थी।
कुंए से पानी लाने गई महिलाओं ने बताया कि कुंए में शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलने पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद सूचना पाकर मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया।
शादी से पहले गर्भवती थी बड़ी बहन
पिता ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी हुए तीन महीने ही हुए हैं। उसका ससुराल देवघर जिला के मधुपुर में था। करमा पर्व के लिए बेटी मायके आई थी। बेटी के घर आने के बाद उसके ससुराल से फोन आया था। ससुराल के लोगों ने बताया था कि बेटी गर्भवती है।
ससुराल के लोगों का कहना था कि जब आपको पता था कि बेटी गर्भवती है, तो यह बात आखिर क्यों छिपाई गई। इस बात को लेकर ससुराल के लोगों ने लड़की के पिता को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।
वहीं इस बात से आहत पिता ने बड़ी बेटी, छोटी बेटी और पत्नी को डांट-फटकार लगायी थी। पिता का कहना था कि जब तुमलोगों को गर्भवती (Pregnant) होने वाली बात पता थी तो आखिर मुझे क्यों नहीं जानकारी दी। तुमलोग के कारण मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ी। बेटी के ससुराल के लोगों ने मुझे भला बुरा कहा।