Kidnapped Minor Girl Recovered from Koderma: कोडरमा के सतगावां पुलिस (Satgawan Police) ने अपहरण की गई नाबालिग बच्ची को चेन्नई से सकुशल बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित फैजान अली उर्फ राजा (22 ) तथा इमरान आलम (24 ) को चेन्नई से गिरफ्तार (Arrest) कर सतगावां थाना लाया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में कोडरमा भेज दिया गया।
नाबालिक बच्ची के पिता के द्वारा 1 सितंबर को अपनी बच्ची के अपहरण के मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया गया था 68/24 मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह के आदेश के आलोक में पीड़िता के सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम में शामिल थाना प्रभारी विजय गुप्ता, एस आई कार्तिक सिंह मुंडा, ASI दिनेश मुर्मू, समिति टेक्निकल सेल तकनीकी शाखा एवं अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा छापेमारी कर पीड़ित बच्ची को सकुशल बरामद की गई एवं दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।