Major General meets CM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार काे जीओसी 23 इन्फेंट्री डिवीज़न के मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, कर्नल सुनील राजदेव और कर्नल अनुज शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को भारतीय सेना की ओर से रांची के मोरहाबादी में छह से आठ सितंबर तक आयोजित होने वाले “सशक्त सेना, समृद्ध भारत” महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में थल, नौ एवं वायु सेना की ओर से सैन्य सेवा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।