Player Monica Dies During Treatment in RIMS: सदर थाना क्षेत्र के SP कोठी के समीप स्टेशन जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुई प्रतिभावान खिलाड़ी मोनिका की मौत रांची के RIMS में इलाज के दौरान हो गई है।
खिलाड़ी की असमायिक मौत पर विभिन्न खेल संगठनों ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। बताया जाता है कि बुधवार देर शाम Football Practice कर घर लौटने के क्रम में मोनिका को SP कोठी से स्टेशन जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।
मोनिका का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची RIMS रेफर कर दिया गया है। मोनिका जीटीपीएस विद्यालय के कक्षा 11वीं की छात्रा थी जो डोंगाटोली निवासी जगदेव उरांव की पुत्री थी। मोनिका बाड़ा ने काफी कम उम्र में खेल के क्षेत्र में अपना नाम बनाते हुए अंडर 17 Jharkhand State Football प्रतियोगिता समेत सीबीएसइ ईस्ट जोन में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थी।
मोनिका प्रतिभा केंद्र द्वारा संचालित फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में नियमित अभ्यास कर अपने खेल को निखार रही थी। मोनिका बाड़ा के आकस्मिक निधन पर लोहरदगा जिला के खेल आयोजन को खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।