जमशेदपुर में सड़क हादसा, दो की मौत, दो घायल

जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के पटमदा टाटा मुख्य सड़क (Patamada Tata Main Road) पर ठनठनी घाटी के पास गुरुवार काे ईंट लदे 407 वाहन के पलट जाने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

Digital Desk
2 Min Read

Road accident in Jamshedpur : जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के पटमदा टाटा मुख्य सड़क (Patamada Tata Main Road) पर ठनठनी घाटी के पास गुरुवार काे ईंट लदे 407 वाहन के पलट जाने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के लिकी गांव स्थित डीलक्स ईंट भट्ठा से वाहन में ईंट लादकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और ठनठनी घाटी के Turning Point पर कई बार वाहन पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस घटना में मानगो कुंवर बस्ती निवासी रमेश चौधरी (45) जो ट्रक चालक एवं गाड़ी के स्वामी भी थे, साथ में एक अन्य मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सड़क हादसे की सूचना पाकर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, सीओ विजय कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल चिकित्सा के लिए भिजवाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पटमदा थाना प्रभारी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए MGM मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक बाकी मृतक एवं घायलों का नाम पता मालूम नहीं हो सका है।

Share This Article