RJD’s petition attached with Bihar Government’s writ in Reservation Case : पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) द्वारा आरक्षण की सीमा को बढ़ाए जाने के फैसले को रद्द करने के बाद इसके खिलाफ राजद ने याचिका दायर की थी। शुक्रवार को इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
Supreme Court में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने RJD की याचिका को बिहार सरकार की याचिका के साथ अटैच किया है। इस मामले की सुनवाई अदालत आगे करेगी। राजद की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है।
बता दें कि Supreme Court ने जुलाई में आरक्षण मामले से जुड़ी एक सुनवाई में पटना हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करने से मना किया था। सितंबर में इस मामले की सुनवाई तय की गई थी।
राजद इस मामले में पहले पार्टी नहीं थी. पहले बिहार सरकार और फिर राजद ने भी इस मामले में याचिका दायर की। वरीय अधिवक्ता पी विल्सन राजद की ओर से राजद का पक्ष रख रहे हैं।