Thugs Defrauded of Rs 1.65 lakh: दो ठगों ने फाइनांस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर E-Rickshaw Showroom के संचालक को 1.65 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठग राजकुमार साव एवं कुलदीप सिंह द्वारा दिये गये चेक के बाउंस होने के बाद संचालक को ठगी का अहसास हुआ।
इस मामले में बूटी मोड में सीमा Enterprises नाम की ई-रिक्शा के डीलर बासुकी नाथ तिवारी की शिकायत पर बुधवार को खेलगांव थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।
दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि स्वयं को सिटी फाइनांस कंपनी का प्रतिनिधि बताकर राजकुमार साव एवं कुलदीप सिंह नाम के दो लोग सपना कुमारी नाम की महिला को लेकर शोरूम पहुंचे थे। इसके बाद ई-रिक्शा का एक मॉडल खरीदार महिला को पसंद आया। इसके बाद ई-रिक्शा का Registration भी हुआ।
दोनों ठग ने 1.65 लाख रुपए का चेक संचालक को दिया और फाइनांस कंपनी का कोड खोलने के नाम पर 50 हजार रुपए नगद ले लिया और इतनी रकम की रसीद दी। बैंक में भुगतान पाने के लिए जमा किया गया चेक बाउंस कर गया।
इसके बाद रेडियम रोड के अहीर टोली में अनिदीप Complex में कार्यालय के ठिकाने पर उनकी खोजबीन की गई तो कार्यालय का शटर बंद मिला। इसके बाद संचालक ने सपना से संपर्क किया तो उसने बताया कि दोनों ने उससे एक लाख रुपये ले लिये हैं। इधर, केस दर्ज किये जाने के बाद पुलिस मामले की गहराई से छानबीन एवं ठगों की तलाश कर रही है।