New technology spying started: इलेक्ट्रॉनिक TV हो या स्मार्टफोन (Smartphone) हो। कोई भी डिवाइस हो। इस तरह से तैयार की जा रही है। वह हर पल आपकी इच्छाओं और सोच को रिकॉर्ड (Record) कर रहे हैं। उन्हें सुना जा रहा है। कारोबार (Business) और अन्य सुरक्षा कारणों से इनका उपयोग किया जा रहा है।
अमेरिकी फर्म 404 मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है। जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं, या किसी App को अपडेट करते हैं। अप्रत्यक्ष रूप से अपनी बातचीत करने या रिकॉर्डिंग (Recording) करने की स्वीकृति दे देते हैं।
किसी भी APP का कोई भी एग्रीमेंट कोई पढ़ता नहीं है। जिसके कारण इस तरह की जासूसी विधि मान्य हो गई है।
जिस App को आपने अपग्रेड किया है, या डाउनलोड किया है। वह ऐप एक्टिव लिसनिंग AI टेक्नोलॉजी (Active Listening AI Technology) का इस्तेमाल कर फोन के माइक्रोफोन के माध्यम से आपकी सारी बातें सुनते हैं।
Google और Facebook जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी यह काम कर रही हैं। अभी इस तरह की जासूसी का उपयोग विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए किया जा रहा है। जिस तरह से यह डेटा तैयार हो रहा है,उसके माध्यम से आपकी जासूसी भी हर पल हो रही है।
अमेरिका की मार्केटिंग फर्म CNG ने डेटा कलेक्शन के लिए नई AI टेक्नोलॉजी लांच कर दी है। 470 अलग-अलग तरीके से डाटा को एकत्रित करती है।
इससे उपयोगकर्ता के व्यवहार और उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर मार्केटिंग के लिए उपयोग किया जा रहा है।
इसका उपयोग जासूसी के लिए भी कई सरकारों द्वारा किया जा रहा है। इससे आम लोगों की निजता पर बड़ा कुठाराघात हो रहा है। आगे चलकर इसके बहुत सारे दुष्परिणाम सामने आएंगे।