Assistant Policemen Strike Ended : शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में सहायक पुलिसकर्मियों (Assistant Policemen) का मानदेय (Honorarium) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
उसके बाद सहायक पुलिसकर्मियों की 2 जुलाई यानी तीन महीने से चली आ रही हड़ताल (Strike) शुक्रवार को समाप्त हो गयी।
कैबिनेट में मांगों से संबंधित प्रस्ताव पास होने के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में झारखंड सहायक पुलिसकर्मी एसोसिएशन के सचिव विवेकानंद गुप्ता और अन्य सदस्यों ने झारखंड सरकार का आभार जताया है।
साथ ही धरनास्थल पर नाच-गा कर खुशियां मनायी। सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध को अवधि विस्तार, मानदेय 30 प्रतिशत बढ़ाने, वर्दी भत्ता, उत्पाद व होमगार्ड बहाली में 10 प्रतिशत Next के आरक्षण के साथ उम्र सीमा में छूट संबंधी सभी प्रस्ताव पास कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 12 जिला के सहायक पुलिसकर्मी ने 2 जुलाई को मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) में धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। वर्तमान में खेलगांव में धरना पर बैठे थे।