2 दिन पहले ननिहाल से पढ़ने स्कूल गई थीं दो सगी बहनें, अब तक कुछ पता नहीं…

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के एक स्कूल में पढ़ने वाली दो सगी बहनें गुरुवार से लापता हैं।

Digital News
1 Min Read

Two Sisters Missing in Ranchi : राजधानी Ranchi के हिंदपीढ़ी (Hindpidi) इलाके के एक स्कूल में पढ़ने वाली दो सगी बहनें (Sisters) गुरुवार से लापता (Missing) हैं।

दोनों दिन में हिंदपीढ़ी के मदीना मस्जिद लेन में ननिहाल से पढ़ाई के लिए स्कूल गईं थी, लेकिन कक्षा समाप्त होने के बाद घर नहीं लौटीं। लापता छात्रा में एक 10वीं पास और दूसरी 9वीं कक्षा की छात्रा हैं।

बच्चियों के घर नहीं लौटने पर ननिहाल पक्ष के लोगों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन डोरंडा (Doranda) में लापता छात्राओं के आवास पहुंचे, वे वहां भी नहीं मिली।

इस संबंध में नाना समीउल्लाह की लिखित शिकायत पर दो अज्ञात युवकों पर नाबालिग बच्चियों को अगवा करने का मामला दर्ज कराया है।

मामला दर्ज किये जाने के बाद लापता सगी बहनों की खोज के क्रम में पुलिस लोहरदगा (Lohardaga) तक गई। उनका कहीं पता नहीं चला। पुलिस के अनुसार, उनके पास मोबाइल भी नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article