Youth Clashed with Police During Checking in Ranchi: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के न्यूक्लियस मॉल चौक के समीप एंटी क्राइम और Drunk and Drive Checking के दौरान दो युवकों ने पुलिस के साथ बदतमीजी क थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात लालपुर थाना पुलिस Nucleus Mall चौक के समीप एंटी क्राइम और डक एंड ड्राइव चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के टुंकी टोला निवासी दो युवक रवि रंजन लकड़ा और विनोद लकड़ा स्विफ्ट डिजायर कार में वहां पहुंचे।
जांच कर रहे पुलिसकर्मियों से शराब के नशे में बदतमीजी की। इसके बाद Police दोनों को थाने ले गयी। थाने में तैनात ओडी ऑफिसर से दोनों ने मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया।