AIMIM District President Murder: यहां एक हिंदू लड़की से Love Marriage की कीमत मुस्लिम युवक को जान देकर चुकाना पड़ी। UP के औरैया में हिंदू लड़की से शादी के बाद ससुराल पहुंचे ओवैसी की पार्टी के जिलाध्यक्ष की Murder कर दी गई।
ससुराल वालों ने दामाद को घर बुलाया। फिर नशीली दवा देकर उसे बेहोश किया और फिर ईंट से सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी। शव मकान के बेसमेंट में फेंक दिया और ऊपर से बांस-बल्लियां डाल दीं। पुलिस ने सास-ससुर को Arrest कर लिया है।
शाम को खाना खाने के बाद पत्नी गोल्डी छत पर कमरे में चली गई। इसके बाद सास ज्योति ने मिराज को नशीली दवा पिला दी। दामाद के बेहोश होने पर अरविंद और ज्योति ने ईंट से सिर कूंचकर उसे मार डाला। गुरुवार सुबह ज्योति गोल्डी को लेकर घर से निकल गई।
शाम को अरविंद ने शराब पीकर चिल्लाना शुरू कर दिया कि उसके बेसमेंट में किसी का शव पड़ा है। पुलिस ने शव बरामद कर शिनाख्त के लिए फोटो सोशल मीडिया पर डाली। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।
कोतवाल के मुताबिक मृतक के भाई हन्जला ने अरविंद और ज्योति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर अशोक नगर निवासी अरविंद के घर पर बिंदकी के मिराज का आना-जाना था।
ओवैसी की पार्टी AIMIM जिलाध्यक्ष मिराज और अरविंद की बड़ी बेटी गोल्डी के बीच दोस्ती हो गई। इसकी जानकारी पर अरविंद ने गोल्डी की शादी दूसरी जगह कर दी। शादी के बाद घर आई गोल्डी मिराज के साथ चली गई और उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली।
चार दिन पहले गोल्डी मायके आई तो उसकी मां ज्योति ने दामाद मिराज को भी घर बुलवाया। मिराज ने मना किया तो सास ज्योति ने कहा कि अब सब ठीक हो गया है, उसे परिवार ने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया है। इस पर मिराज बुधवार शाम बाबरपुर स्थित ससुराल पहुंच गया।