Deepika Padukone give Birth a Baby Girl :बॉलीवुड एक्ट्रेस Deepika Padukoneऔर Ranveer Singh के घर खुशियों की बौछार हो चुकी है। अब वो दोनों अब मम्मी-पापा बन चुके हैं।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बेटी (Baby Girl) को जन्म दिया है। इस खबर के सामने आते ही उनके परिवार और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
हर कोई उन्हें Social Media पर नन्हे मेहमान के आने पर बधाई दे रहा है।
बताते चलें चल शनिवार को दीपिका को डिलीवरी से पहले मुंबई के HN रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कपल ने लिया था बप्पा का आशीर्वाद
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 6 सितंबर को सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Mandir) पहुंचे थे, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया था।
दीपिका ने डिलीवरी से पहले अपने होने वाले बच्चे के लिए पूजा की।