Jharkhand Janadhikar Mahasabha writes letter to CM to stop Bangladeshi infiltrators: शनिवार को झारखंड जनाधिकार महासभा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पत्र लिखा है।
इसमें बांग्लादेशी घुसपैठिए (Bangladeshi infiltrators) के नाम पर सांप्रदायिकता रोकने और आदिवासियों के मूल मुद्दों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। पत्र भेजने वालों में अजय एक्का, अफजल अनिस, दिनेश मुर्मू, एलिना होरो, एमेलिया हांसदा, फैजान आलम, मुजफ्फर हुसैन, नंदिता भट्टाचार्य, प्रियशील बेसरा, प्रवीर पीटर, सिराज दत्ता और टॉम कावला शामिल हैं।
भेजे गए पत्र में पांच सूत्री मांग की गई। जिसमें कहा गया कि राज्य में आदिवासियों-मुसलमानों और हिंदुओं के बीच सामाजिक-राजनीतिक दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है। आदिवासी महिलाओं के निजी जीवन को झूठी सांप्रदायिक बातों से जोड़ के फैलाया जा रहा है, जो उनकी निजता के अधिकार का उल्लंघन है।
प्रतिनिधिमंडल ने पत्र में कहा कि लंबे समय से एसपीटी एक्ट का व्यापक उल्लंघन हो रहा है, बड़े पैमाने पर आदिवासी अपनी जमीन दान पत्र व आपसी लेन-देन करके इसी क्षेत्र और आसपास के राज्यों के गैर आदिवासियों मुसलमान-हिंदुओं (Muslims-Hindus) को बेच रहे हैं। इसकी मूल वजह है कि आदिवासियों की कमजोर आर्थिक स्थिति का होना।