JDU झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी ने रिसालदार बाबा के दरगाह में की चादरपोशी

JDU के झारखंड प्रभारी और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने रांची के डोरंडा (Dorinda) स्थित क़ुतुबुल अक्ताब झारखंड हज़रत क़ुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में चादरपोशी की ।

Digital Desk
1 Min Read

Ashok Choudhary Performed Chadarposhi in Risaldar Baba’s Dargah.: JDU के झारखंड प्रभारी और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने रांची के डोरंडा (Doranda) स्थित क़ुतुबुल अक्ताब झारखंड हज़रत क़ुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में चादरपोशी की ।

उन्होंने झारखंड राज्य की ख़ुशहाली की दुआ की। इस दौरान बेलहर के विधायक और जदयू के सह प्रभारी मनोज यादव, JDU नेता मधुकर सिंह, सागर कुमार, अखिलेश राय एवं महेश्वर चौधरी भी उपस्थित थे। मंत्री और अन्य नेताओं का दरगाह कमेटी के सदर और सेक्रेटरी के जरिये पगड़ी बांध कर इस्तक़बाल किया गया।

Share This Article