Child Dies Due to Drowning in Pond while Bathing : साहिबगंज जिले के तालझारी थानांतर्गत बड़ा गोदायढाब गांव (Godaidhab village) में रविवार को तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान 7 वर्षीय प्रकाश मरांडी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश मरांडी (Prakash Marandi) गांव के तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। नहाने के लिए साथ गए गांव के बच्चों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच डूबे बच्चे को तालाब के पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
मामले की जानकारी पाकर तालझारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। हालांकि ग्रामीणों ने पहले शव का Post Mortem कराने से इंकार कर दिया। मुखिया मती बेसरा, ग्राम प्रधान स्वर्णलता मुर्मू व बीडीओ सालखू हेम्ब्रम ने परिजनों को समझा बूझकर शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार किया।