Woman jumps into well with her four children: बोकारो (Bokaro) जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी क्षेत्र के मुरपा गांव में शनिवार की देर रात एक मां ने दिल दहला देने वाला कदम उठाया। रात के अंधेरे में एक महिला अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ कुएं में कूद गई।
जिसके बाद महिला और उसकी बड़ी बेटी को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन तीन अन्य मासूम बच्चों की Death हो गई।
वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग महिला को कड़ी-से-कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं महिला के पति इतने दुखी बताये जा रहे हैं कि वे कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं।
पति के साथ महिला का हुआ था विवाद
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला कलावती देवी का पति रंजीत गंझू के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद गुस्से में महिला ने अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ पास के कुएं में कूद गई।
जिससे तीन छोटे-छोटे बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में सचिन कुमार (02 वर्ष), अंकिता कुमारी (03 वर्ष) और पीहु कुमारी (8 वर्ष) की शामिल हैं।
अगले दिन मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चों के शव को Postmortem के लिए तेनुघाट लाया गया।