Himanta Biswa Sarma reached Ranchi: असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) आज सोमवार को रांची पहुंचे।
जिसके बाद प्रदेश कार्यालय से निकालकर वे सीधा ओरमांझी पहुंचे। जहां उन्होंने उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में मृत अभ्यर्थी अजय कुमार महतो के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों के समक्ष अपनी संवेदना प्रकट की।
कई भाजपा नेता रहे उपस्थित
कहा कि भाजपा की सरकार आएगी तो परिवार को सरकारी नौकरी (Government Job) देंगे। वहीं भाजपा हर संभव आर्थिक मदद करने का भी प्रयास करेगी।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू समेत कई भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।