Chatra Hemraj Murder Case: पुलिस ने हेमराज मर्डर कांड (Hemraj Murder Case) का खुलासा करते हुए दो महिलाएं सहित आठ अपराधियों को दबोच लिया है।
हत्याकांड में प्रयुक्त एक चाकू, हत्या के समय पहने अंगवस्त्र, दो वाहन, एक पिस्टल, तीन देसी कट्टे, चार गोलियां व आधा दर्जन मोबाइल को पुलिस ने सीज कर लिया है।
यह खुलासा हुआ है कि कार चलाकर परिवार पालने वाले हेमराज की हत्या और आकाश की हत्या का प्रयास करने वाले इस गिरोह का मास्टमाइंड रिटायर DSP का बेटा धनु उर्फ प्रवीण पासवान है।
छेड़खानी का मामला
चतरा SP विकास पांडे ने बताया कि धनगड्डा के दीपक साह की बेटी के साथ आकाश छेड़खानी करता था।
मना करने के बाद भी आकाश अपनी आदतों से बाज नहीं आया, तो दीपक ने गांव के ही एक अन्य युवक से संपर्क साधा और आकाश को सबक सिखाने की योजना बनाई। साजिश में शामिल एक सिपाही के पुत्र ने रिटायर DSP के पुत्र धनु पासवान से संपर्क साधा।
आकाश की जगह हेमराज की हो गई हत्या
पुलिस के अनुसार, धनगड्डा के रक्शी गांव निवासी 20 साल के आकाश क्रीम मर्डर की साजिश गांव के ही 32 साल के दीपक साह ने रची थी।
सबसे चिलचस्प पहलू यह है कि हत्या (Murder) आकाश की होनी थी, पर निर्दोष हेमराज को मार डाला गया। आठ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इस कांड तरसे पर्दा हटाने के बाद पुलिस भी हरत में पड़ गई।