PM Modi’s program: लोकसभा चुनाव के दौरान PM नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में बैरिकेडिंग बनाने वाले टेंट संचालकों को अब तक किराया नहीं मिला है।
भुगतान के लिए टेंट संचालक बिरनी प्रखंड मुख्यालय में दो दिनों से धरना दे रहे हैं। इस साल 14 मई को बिरनी प्रखंड के पेशम में PM नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई थी।
टेंट संचालकों का कहना है कि 12 लाख रुपए बकाया है। जिला प्रशासन के द्वारा उस समय काम तो करवा लिया गया, मगर अबतक भुगतान नहीं हो पाया है।
उनका कहना है कि PM के कार्यक्रम से लेकर क्लस्टर बनाने का काम प्रशासन द्वारा टेंट संचालकों से कराया गया। जिला डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद रियाजुद्दीन का कहना है कि टेंट संचालकों ने रात-दिन एक करके अपना काम किया, मगर उन्हें काम के बदले अबतक दाम नहीं दिए गए हैं। जबतक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता, धरना जारी रहेगा।